उमरिया (संवाद)। जिले में आग के नित नए मंजर देखने को मिल रहे है। आग की तबाही का मंजर इस कदर देखने को मिल रहा है कि रोंगटे खड़े हो जाते। जंहा एक ओर किसानों की दिन रात की मेहनत खाक में मिल रही है वही इसके साथ किसानों के अन्य साधनों की दुर्दशा भी आग से हो रही है। ताजा मामला मानपुर जनपद के गोवर्दे से है जहां एक किसान की फसल जलकर खाक हो गई।
बताया गया कि मानपुर के गोवर्दे निवासी किसान रामसहाय प्रजापति की गेंहू की फसल खेत से काटकर सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर के बगल में बनाये गए खलिहान में रखी गई थी। लेकिन अनहोनी होनी है तो कही भी हो जाएगी और हुआ वही घर के बगल में बने खलिहान में रखी गेंहू की फसल में सार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें गेंहू तो जला ही साथ ही आग की भीषण लपटों ने किसान घर को भी अपने आगोश में ले लिया।
तश्वीरो में आग की भयावहता साफ देखी जा सकती है कि आग ने फसल के साथ घर और वहां मौजूद समान जिसमे ट्रेक्टर,मोटर साईकल,मोटर पम्प आदि शामिल हैं, सबकुछ जलकर खाक हो चुका है।वही घर के एक युवक की आग से झुलसने की खबर है।