
कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने कहा शासकीय विभागों के साथ अन्य संस्थाओं का भी लें मेले के आयोजन में सहयोग

स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक में विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
कटनी (संवाद)। जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना है। जिसके सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य शासकीय विभागों, समाजसेवी संगठनों आदि का भी सहयोग लें। आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा, आईएमए, निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन, लायंस क्लब अन्य सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर मेले का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ को सभी विभागों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मेले के संबंध में जानकारी देने के के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए समस्त अधिकारी, कर्मचारी के दायित्व एक ही पत्र में प्रेषित किए जाएं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सभी बीएमओ स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के दौरान महिला, पुरूष व आयु के अनुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाएं।

मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए दीवार लेखन कराने, लाउड स्पीकर से सूचना देने, ग्राम की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जानकारी देने के निर्देश भी बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। उन्होंने कहा कि मेलों सैम, मैम बच्चे, गर्भवती महिलाओं, एनसीडी के हितग्राही, टीबी, नेत्र रोग के परीक्षण, चर्म रोग आदि के मरीजों को लाभ दिया जाए। सभी सीईओ जनपद को ग्राम स्तर पर सचिवों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए। इसके अलावा पंजीयन कांउटरों में रजिस्टर के साथ ही तत्काल डाटा एंट्री कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को दिए। प्रत्येक विकासखंड स्तरीय मेले में 4 से 5 हजार लोगों को लाभांवित कराने, पंजीयन काउंटरों पर हितग्राहियों को निश्चित कमरा नंबर की जानकारी देने आशा कार्यकर्ताओं को तैनात करने और मेलों में एनजीओ का सहयोग लेने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए। इसके अलावा विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को दिए।
एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने एटाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिसंबर 2022 तक योजना के माध्यम से केन्द्रों को बेहतर बनाने का समय निर्धारित किया गया है और उसके अनुसार ही अधिक से अधिक कार्य गोद लेने वालों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराए जाने का कार्य करें। गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में किए गए परिवर्तन के अनुसार केन्द्रों का संचालन कराने और बच्चों के लिए गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए। इसके अलावा विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment