
पॉच दिवसीय स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन,स्वास्थ्य मेला में बनेगा आयुष्मान कार्ड़ हेल्थ कार्ड होगा स्वास्थ्य परीक्षण

शहडोल (संवाद)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के पॉच विकासखण्डों में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारी बैठक अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर ने सभी ब्लाक मेडिकल आफिसरों को निर्देशित किया कि इन स्वास्थ्य मेलों के संबंध में व्यापक रूप से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य मेला में आने वाले मरीजों एवं जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाने वाली दवाईयों की पूर्व से उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विषयोें के चिकित्सक विशेषज्ञ की संख्या कम हो उन्हें अन्य विकासखण्ड स्तरों में नियमित रूप से ड्यूटी लगाएं।
अपर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपदों को निर्देषित किया कि वे अपने-अपने विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा लोंगों में ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य मेलों के आयोजन संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार करे और इन स्वास्थ्य मेलों से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्य मेलों के संबंध में इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है जिससे अधिकाधिक लोग इन स्वास्थ्य मेलों से लाभान्वित हो सकें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, टीकाकरण, मलेरिया जांच सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण एवं उपचार मुहैया कराए जाएगें। सभी विकासखण्डों में आयोजित होने वाले इन मेलों हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोहपारू में 18 अप्रैल, ब्यौहारी में 19 अप्रैल, जयसिंहनगर 20 अप्रैल, बुढार में 21 अप्रैल तथा सिंहपुर में 22 अप्रैल 2022 को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है। बैठक में जानकारी दी गई कि 25 अपै्रल 2022 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। जिसमें मलेरिया से बचाव, लक्षण एवं उपचार तथा सतर्कता आदि की जानकारियां दी जाएगी। बताया गया कि जिले के नौ गांव हाईरिस्क एरिया में सम्मिलित है।
बैठक में अनुपस्थित संबंधित अधिकारियों के वेतन काटने हेतु अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग की किशोर बाल सेवा की प्रभारी कीर्ति सिंह एवं बाल सेवा की प्रभारी कंचन पटेल के अनुपस्थिति पर उनके वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है।
Leave a comment