युवाओं को रोजगार से जोड़ने जिला कौशल उन्नयन समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में

उमरिया (संवाद)। प्रदेश सरकार युवाओं , महिलाओ को रोजगार से जोड़ने हेतु उनके कौशल उन्नयन प्रशिक्षण को प्राथमिकता दे रही है। जिले के समस्त ऐसे विभाग जहां से रोजगार मूलक गतिविधियों का संचालन किया जाता है , वे विभाग उपयुक्त गतिविधियों तथा स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग की कार्य योजना तैयार करें तथा इसकी जानकारी आम जन तक पहंुचाकर पात्रता धारी व्यक्तियों का चयन कर प्रशिक्षण की रूप रेखा तैयार करें। कलेक्टर ने जिला कौशल उन्नयन मे विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित रोजगार मूलक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इन गतिविधियों के संचालन में तेजी लाई जाए तथा प्रशिक्षण माड्यूल तैयार किए जाए एवं लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन , पशु पालन , आईटीआई, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पॉलीटेक्नीक , आरसेटी , दीनदयाल रोजगार कार्यक्रम तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने अब तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा उपलब्धियों की जानकारी दी । साथ ही आगामी कार्य योजना केे संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment