अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी ग्राम सभाएं

उमरिया (संवाद)। अंबेडकर जंयती 14 अप्रैल से मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 और मध्यप्रदेश ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 के प्रावधान के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 14 अप्रैल 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक ग्राम सभाओं का चरणबद ग्राम सभाओं का आयोजित की जाएगी।
डॉ० भीमराव अंबेडकर जंयती 14 अप्रैल 2022 से आयोजित होने वाली ग्राम सभा में जल अभिषेक अभियान पर चर्चा, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा। विद्युत कनेक्शन के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को सरलीकरण करने एवं उसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा , शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के अनुमोदन पर चर्चा ग्राम ष्गौरव दिवस के आयोजन पर चर्चा, जैविक खेती के महत्व पर चर्चा मिटटी बचाओ अभियान पर चर्चा, कोविड 19 के बचाओं हेतु समस्त सावधानियों का अनुसरण पर चर्चा एवं कोविड़-19 तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही करने सहित अन्य विषयो पर चर्चा की जाएगी। 14 अप्रैल से आयोजित होने वाली ग्राम सभाओ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि ग्राम सभा आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के महज दृश्य स्थान पर चस्पा की जाये साथ ही 14 अप्रैल से 18 अप्रैल को होने वाली ग्रामसभा आयोजन की संबंधित गांव में डोडी (मुनादी कराई जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा निर्धारित तिथि में सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा सम्फन कर कार्यवाही की जाए।
Leave a comment