शहडोल (संवाद) । जिला मुख्यालय में इन दिनों गुंडे बदमाशों के हौसले हुए बुलंद है। बीती रात 3 बदमाश बाइक से पेट्रोल पम्प में आग लगाकर भाग गए। जिसके बाद पेट्रोल पंप मौजूद कर्मचारियों ने फौरन सक्रियता दिखाते हुए आग को तुरंत बुझाने में सफल रहे, नही तो कुछ भी हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक रात्रि लगभग 11:30 बजे 3 बदमाश बाइक से कोतवाली थाना अंतर्गत नथमल सरावगी पेट्रोल पंप पहुंचे और हाथ मे रखे पेट्रोल बम में आग लगाकर पेट्रोल पंप में फेंक दिए और बाइक से भाग गए जिसके बाद पम्प में मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई और अपनी सूझबूझ से आग को तुरंत बुझाने में सफल हो गए।नही तो इस भीषण गर्मी में आग को बुझा पाना मुश्किल काम था।
जिसके बाद कोतवाली में शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। जिसमे एक आरोपी की पहचान रवि सोनी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दे कि आरोपी रवि सोनी नशे की हालत में पेट्रोल पंप में थोड़ी देर पहले करीब 9;30 बजे मोटर सायकिल में पेट्रोल भराने आया था जहां उसका पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया। जिसके बाद वह पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी देकर चला गया।बाद में अपने 2 अन्य साथियों सहित रात करीब 11:30 बजे वापस पम्प आया और आग लगाने का प्रयास किया है।