एमपी के इन 3 जगहों के बदल गए नाम,शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन,आप भी जानिए कौन सी है वह 3 जगह

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा एक बार फिर तीन जगह के नाम बदले गए हैं शासन के द्वारा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शासन ने दावा आपत्तियों का भी समय सीमा निर्धारित की है। इसके तुरंत बाद पूर्व के नाम को बदलकर उन तीन जगह के नए नाम प्रभाव में आ जाएंगे। हालांकि इन तीन जगह के नाम बदलने के पीछे यहां के लोगों की काफी समय से मांग भी रही है जिसके कारण शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया है।
शासन के द्वारा राज्यपाल के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन में जबलपुर के नजदीक कुंडम कस्बे का का नाम बदल गया है जिसमें अब यहां का नया नाम कुंडेश्वर धाम रखा गया है। इसी तरह सतना जिले के अंतर्गत गांव कूंची का नाम बदल गया है यहां का नया नाम चंडनगढ़ रखा गया है। इसके अलावा किसी जिले में रामपुर बघेलान के पास गांव कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर रखा गया है। इन तीन ऑन जगह का नाम बदलकर नए नाम के लिए मध्यप्रदेश शासन राजस्व के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Leave a comment