Katni: कुएं में बेहोश पड़े 4 लोग,जहरीली गैस रिसाव से हुए बेहोश,मौके पर जिला प्रशासन, रेस्क्यू के लिए उमरिया कोल माइंस से मांगी गई मदद

Editor in cheif
2 Min Read
कटनी (संवाद)। बड़ी खबर कटनी जिले से सामने आई है जहां कुएं में जहरीली गैस रिसाव के कारण कुएं के नीचे चार लोग बेहोश पड़े हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है ग्राम जूहली सहित आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे हैं। वही विधायक और जिला प्रशासन के टीम भी मौके पर पहुंच गई है जिला प्रशासन ने उमरिया कोल माइंस से रेस्क्यू करने मदद मांगी है।

Katni: कुएं में बेहोश पड़े 4 लोग,जहरीली गैस रिसाव से हुए बेहोश,मौके पर जिला प्रशासन, रेस्क्यू के लिए उमरिया कोल माइंस से मांगी गई मदद

दरअसल कटनी के नजदीक ग्राम जूहली में कुएं की साफ सफाई या अन्य किसी कार्य से कुएं के नीचे उतरे 4 लोग जहरीली गैस रिसाव के कारण बेहोश पड़े हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद ग्राम जूहली सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक संदीप जयसवाल और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर ट्रैक्टर में बैठकर किसी कदर पहुंच पाए हैं।

Katni: कुएं में बेहोश पड़े 4 लोग,जहरीली गैस रिसाव से हुए बेहोश,मौके पर जिला प्रशासन, रेस्क्यू के लिए उमरिया कोल माइंस से मांगी गई मदद

कटनी जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उमरिया कोल माइंस और जबलपुर की रेस्क्यू टीम से मदद मांगी है संभवत बहुत जल्द रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर कुएं में बेहोश पड़े चार लोगों को बाहर निकाला जा सकेगा। एनकेजे थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर कुएं के भीतर फैंसी लोगों को निकालना प्रयास में जुटी है। कुएं में पड़े बेहोश लोगों में से कुएं के मालिक राजा भैया दुबे उनका भतीजा निखिल दुबे और दो अन्य लोग बताएं जा रहे हैं।

Katni: कुएं में बेहोश पड़े 4 लोग,जहरीली गैस रिसाव से हुए बेहोश,मौके पर जिला प्रशासन, रेस्क्यू के लिए उमरिया कोल माइंस से मांगी गई मदद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *