उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश सरकार का प्रमुख अभियान राजस्व महा अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की नाराजगी झेल चुके उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने अब महा अभियान 2.0 में जिले भर के राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी और पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं। उन्होंने जिले भर के राजस्व अमले को न सिर्फ चेताया है बल्कि सख्त लहजे में हिदायत भी दी है।
Umaria: कलेक्टर के तेवर सख्त,राजस्व महाअभियान 2.0 के संचालन में लापरवाही बरतने वाला राजस्व अमला होगा दंडित
मध्य प्रदेश शासन व्दारा राजस्व संबंधी किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु 45 दिवसीय राजस्व अभियान संचालित कर रहा है । अभियान के दौरान राजस्व अमला व्दारा गांव गांव में बी-1 का वाचन किया जाएगा तथा किसानों से आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राजस्व अभियान की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवारीवार दैनिक समीक्षा निर्धारित बिंदुओ पर करके कार्य मे प्रगति लाएं । जिन राजस्व अमले व्दारा कार्य मे लापरवाही बरती जा रही हो , उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करें या प्रस्तावित करें।
अभियान के संचालन का दायित्व संबंधित एसडीएम का होगा।राजस्व अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार नियमित रूप से ग्रामों में कैंप लगाकर अभियान को गति प्रदान करें। उन्होने बताया कि राजस्व अभियान में नक्सा तरमीम, नामांतरण, बंटवारा तथा अभिलेखों की दुरूस्तगी प्रमुख बिंदु है । इसके अतिरिक्त ई केवासी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सीमांकन की भी मानीटरिंग की जाएगी।
Umaria: कलेक्टर के तेवर सख्त,राजस्व महाअभियान 2.0 के संचालन में लापरवाही बरतने वाला राजस्व अमला होगा दंडित
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Umaria: कलेक्टर के तेवर सख्त,राजस्व महाअभियान 2.0 के संचालन में लापरवाही बरतने वाला राजस्व अमला होगा दंडित
