Umaria: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता,पुलिस में मामला दर्ज

0
167
उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक के कार्यालय में एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता और गाली गलौज किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में महिला कर्मचारी के द्वारा कोतवाली उमरिया में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे एफआईआर दर्ज की है।

Umaria: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता,पुलिस में मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उमरिया मुख्यालय स्थित क्षेत्र संचालक कार्यालय में महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी के द्वारा कोतवाली उमरिया में शिकायत दर्ज कराई गई कि वह क्षेत्र संचालक कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात थी तभी लगभग 4:15 बजे प्रीतम कोल नामक व्यक्ति कार्यालय में पहुंचा और उपसंचालक पीके वर्मा से मुलाकात करने की बात कही। इस दौरान प्रीतम फूल के साथ में लगभग 50 से 100 लोग भी रहे हैं।

Umaria: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता,पुलिस में मामला दर्ज

महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी के द्वारा प्रीतम कोल को कहा गया कि वह एक पर्ची में अपना नाम पता लिख कर दे तो वह उप संचालक के पास ले जाकर देगी और जब उपसंचालक साहब उसे बुलाएंगे तब उसके मुलाकात हो जाएगी। तब प्रीतम कोल के द्वारा एक कागज में अपना नाम लिखकर उसे दिया। महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी ने प्रथम कॉल के लिखे पर्ची को उपसंचालक को ले जाकर दिया और बताया कि उसके साथ 50 से 100 लोग शामिल हैं।

Umaria: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता,पुलिस में मामला दर्ज

12GB रैम +512GB स्टोरेज के साथ launch हुआ Redmi का smartphone DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ

उपसंचालक पीके वर्मा के द्वारा कर्मचारी प्रीति द्विवेदी को बोला गया कि वह प्रीतम कोल और उसके चार अन्य साथी उनके चेंबर में आ जाएं जिससे वह मुलाकात करेंगे। इसके बाद महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी के द्वारा प्रीतम कोल को जाकर यह बताया गया कि उप संचालक महोदय ने सिर्फ पांच लोगों से मिलने के लिए बोला है तब वह उसे पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। प्रीतम कॉलोनी महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी के साथ अभद्रता करते और मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा इसके बाद बेचारी महिला कर्मचारी डर गई और घटना की पूरी बात उपसंचालक को बतलाई है।

Umaria: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता,पुलिस में मामला दर्ज

इसके बाद उपसंचालक पी के वर्मा के निर्देश और कार्यालय के अन्य कर्मचारी के साथ महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी उमरिया कोतवाली पुलिस के पास जाकर इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई है। महिला कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रीतम कोल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।

Umaria: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता,पुलिस में मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here