ताला बांधवगढ़ में प्राकट्य पर्व का शुभारंभ
उमरिया (संवाद)। भगवान श्रीराम ने समाज को जीने की कला सिखाई, उन्होंने समाज एवं परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के प्रति अपना कैसा व्यवहार हो, उसका निर्वहन के लिए हमें त्याग कैसे करना चाहिए सिखाया, इसी कारण से उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, हम सब सौभाग्य शाली है कि भगवान के चरण वाधंवभूमि पर पडे. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्कृति विभाग का आयोजन कर रामनवमी पर्व के उत्साह को बढ़ा दिया है, आगे दीपोत्सव पर्व भी मनाया जाएगा, इस तीन दिवसीय पर्व में अधिक से अधिक लोग सहभागी बने, उक्त विचार प्रदेश शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ताला वाधंवगढ मुख्यालय में श्री राम पथ गमन मार्ग पर संस्कृति विभाग व्दारा आयोजित तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा जिले में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों व्दारा भक्ति संध्या आयोजित की जा रही है, जो 10 अप्रैल तक ख्याति लव्ध कलाकारों के व्दारा दिया जायेगा, सभी लोग अवसर का लाभ उठायें,।कार्यक्रम की शुरुआत शरद शर्मा गंजबासौदा के दल ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया, इसके बाद भगवान श्री राम के आदर्शो, शबरी प्रसंग पर भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी, श्रोता भक्ति गीतों से झूम उठे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर कलेक्टर की धर्म पत्नी रूचि श्रीवास्तव अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एस डी एम सिद्दार्थ पटेल, सीईओ जनपद राजेन्द्र शुक्ल, तहसीलदार रमेश परमार,वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश पयासी, आशुतोष अग्रवाल, राजेन्द्र तिवारी, सुरेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह सहित जन प्रतिनिधि, आमजन तथा पत्रकार उपस्थित रहे।