मंत्री सुश्री मीना सिंह करेंगी प्राकट्य पर्व का शुभारंभ,ताला हाईस्कूल मैदान में 3 दिवसीय होगा आयोजन

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया/ताला (संवाद)। जिले के विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताला बांधवगढ़ मे तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का शुभारंभ आज 8 अप्रेल को सायं 7 बजे शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 13 जिलों मे मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। 10 अप्रेल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय हाई स्कूल ग्राउण्ड मे प्रतिदिन विविध आयोजन होंगे।

जिसमे पहले दिन टीवी कलाकार शरद शर्मा एवं साथी भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 9 अप्रैल को यशो मिश्रा एवं साथियों द्वारा बघेली लोक गायन एवं योगेश त्रिपाठी द्वारा लिखित और गुरू निर्मलदास द्वारा निर्देशित वनवासी लीला नाट्य भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति दी जायेगी। जबकि तीसरे दिन 10 अप्रैल को सुश्री इशिका पांडे एवं उनके साथी बघेली भक्ति गायन और गुरू श्रीप्रसन्नादास जी द्वारा निर्देशित वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जायेगी। दोनों ही लीलाओं का संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया जायेगा। जिले के समस्त कला, संगीत एवं धर्मप्रेमी नागरिकों को कार्यक्रम मे निशुल्क आमंत्रित किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *