बांधवगढ़ नेशनल पार्क के जंगल में आग लगाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार,भेजा गया जेल

0
678
उमरिया/ बांधवगढ़ (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में इन दिनों जम कर आगजनी की गई है और यह आगज़नी पार्क बाउंड्री के आसपास जहां गांव के लोगों के द्वारा खेती की जाती है। एक ऐसा ही मामला पतौर रेंज से प्रकाश में आया है कि दिनांक 06 अप्रैल को बीट बकेली उमरिया के P F – 191 (B) मे आग लगाई जाने की सूचना प्राप्त  हुई थी। जबकि कुछ  लोगो के द्वारा उस व्यक्ति को जंगल मे भी आग लगाते देखा  गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परिक्षेत्राधिकारी पतौर को दी गई।  लेकिन  पतौर परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल के द्वारा  तत्काल टीम गठित की गई ,और  गठित टीम ने आखिरकार आरोपी  को जंगल मे आग लगाते मौके  से गिरफ्तार कर लिया है । जिसकी पहचान कमलेश पिता रामदयाल चौधरी उम्र 27वर्ष ग्राम  बकेली निवासी है। जिस पर प्रकरण क्रमांक 457/15 पंजीबद्ध कर न्यायालय  में पेश किया गया । जहां से उसको न्यायालय द्वारा 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
वन विभाग की गठित टीम मे वनरक्षक ,संग्राम सिंह, नारेंद्र सिहं, योगेश्वर पांडेय ,एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here