Umaria: एक्शन में कलेक्टर 2 दिन का दिया अल्टीमेटम,नही दिया उचित जबाव तो होगी बड़ी…?

0
253
उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री जन मन के तहत ग्राम पंचायत बकेली में आधार कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें चंद्रशेखर जायसवाल आधार सुपरवाईजर महिला बाल विकास अनुपस्थित रहे। पीएम जन मन योजना के हितग्राही कैंप स्थल में बडी संख्या में उपस्थित थे किंतु आपके कैंप स्थल में नही पहुंचने से आधार कैंप संचालित नही हो सका । जिससे योजना के लक्षित लाभार्थियो के आधार से संबंधित समस्याओं का निराकरण नही हो पाने के कारण लाभ दिलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा ।

Umaria: एक्शन में कलेक्टर 2 दिन का अल्टीमेटम,नही दिया उचित जबाव तो होगी बड़ी…?

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने चंद्रशेखर जायसवाल आधार सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के अंदर सम्मुख में उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए है । जवाब संतोषप्रद नही होने की दशा मे यह मानते हुए कि आपको कुछ नही कहना है , वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Umaria: एक्शन में कलेक्टर 2 दिन का अल्टीमेटम,नही दिया उचित जबाव तो होगी बड़ी…?

जबरदस्त माइलेज के साथ launch हुई Maruti Alto 800 की धाकड़ कार झन्नाटेदार फीचर्स पावरफुल इंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here