शहडोल (संवाद)। बड़ी खबर शहडोल जिले है जहां जंगली हाथियों का कहर ग्रामीणों पर लगतार हो रहा है। आतंकी हांथियों के झुंड ने 3 ग्रामीणो को फिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना जयसिंहनगर इलाके के बांसा गांव की बताई जा रही है।जिसमे बल्ले सिंह कँवर उसकी पत्नी वा साली को जंगली हांथियों ने कुचलकर मार डाला जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना बांसा गांव की बताई जा रही है।
बात दे कि पिछले 3 दिनों से 9 हांथियों का झुंड शहडोल के जयसिंहनगर इलाके में विचरण कर रहा है।बीते एक दिन पहले जंगली हाथियों पति-पत्नी को कुचलकर मार डाला था और आज 3 ग्रामीणों कुचल दिया है। पूरे इलाके हांथियों के आतंक से दहशत है। वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए है और लोंगो को समझाईस दी जा रही है।