शहडोल (संवाद)। जिले के जयसिंहनगर इलाके में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां जंगली हाथियों के झुंड ने 2 ग्रामीणो को कुचल दिया। जिसमे मोती लाल बसोर व पत्नी मुलिया बाई को की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से शहडोल जयसिंहनगर वन क्षेत्र में हाथियों का झुंड होने की जानकारी मिल रही थी। जिसमे 9 जंगली होने की खबर थी। वन विभाग भी इन हांथियों पर नजर बनाए हुए था, और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोंगो को समझाईस भी दी गई थी कि जंगल की नहीं जाए यहाँ जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हांथियों के द्वारा 2 लोंगो के कुचल दिए जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत है। ग्रामीण, वन विभाग मौके पर मौजूद है और वन अमला और पुलिस स्टाप हाथियों पर नजसर बनाए हुए है। वन विभाग जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों की मुनादी करा जंगल तरफ ना जाने की लगातार समझाईस दे रहा है।
फिलहाल हांथियों का झुंड जयसिंहनगर वन क्षेत्र अंतर्गत उत्तर वनमण्डल वन परिक्षेत्र अमझोर के शारदपुर की तरफ पहुचा है। घटना जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के चितरॉव की बताई जा रही है।