शारदेय नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को परम तपस्वी संतो का मिला आशीर्वाद

Contents
उमरिया/बिरसिंहपुर पाली (संवाद)। शारदेय नवरात्रि के शुभ अवसर पर जहां एक ओर पूरा क्षेत्र भक्ति भाव मे डूबा हुआ है वहीं लोगों को आज दिनांक 3 अप्रैल को परम तपस्वी संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ। परम पूज्य संतो ने नौरोजाबाद के नजदीक माँ ज्वाला उचेहरा धाम एवं बिरसिंहपुर पाली में विराजी जगत जननी माता बिरासिनी देवी की पावन धरा में ब्रह्मर्षि अम्बाला संस्थान लखाखेरा कटनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय महायोगी हरिओम दास जी महाराज, बद्रीनाथ धाम से परम तपस्वी संत परम श्रद्धेय अमृतानंद गिरि जी (बर्फानी बाबा) एवं भवानी जन सेवा संस्थान के संस्थापक परम श्रद्धेय संत श्री गोपेश्वर दास जी महाराज का आगमन हुआ। जिसमे सभी क्षेत्र के लोगो को दिव्य संतो का आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त हुआ। साथ ही उनके साथ माँ बिरासिनी देवी के अलौकिक दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।दिव्य संतों का नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पूजन किया गया। उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए विशिष्ट जनों एवं भक्तों का तांता लगा रहा।
Leave a comment