मंत्री मीना सिंह ने मां विरासिनी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की,कलेक्टर और विधायक ने भी की पूजा अर्चना

Contents
उमरिया (संवाद)। प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बिरसिंहपुर पाली स्थित मां विरासिनी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना किया एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए माता से कामना की। इस अवसर पर उन्होंने घट भी स्थापित किया।वहीं चैत्र कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उनकी पत्नी रूचि श्रीवास्तव , विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने मां विरासिनी धाम पहुंचकर माता की विधिवत पूजा अर्चना की एवं घट स्थापित किया। कलेक्टर एवं विधायक ने मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओ के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में मंदिर प्रबंधन से चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश पारस सहित मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे।
Leave a comment