प्रभारी मंत्री ने कैलाश जी वाटर पार्क में परिवार सहित किया एन्जॉय

Contents
उमरिया (संवाद)। जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन व आयुष विभाग राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बांधवगढ़ के महामन में स्थित कैलाश जी वाटर पार्क में परिवार सहित पहुंचकर जमकर एन्जॉय किया।गौरतलब है कि जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे जिले में तीन दिवसीय दौरे पर थे इस बीच मंत्री ने जिले आयोजित रोजगार मेला, जल जीवन मिशन का सिमरिया मे शुभारंभ किया। इसके साथ ही वे जिले में तमाम जगहों का औचक निरीक्षण कर जिले की वस्तुस्थिति का पता लगाने का प्रयास किया और कमियां व गड़बड़ी पाए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है। इसी दौरान उनका परिवार भी उनके साथ छुट्टी मनाने बांधवगढ़ पहुंचा हुआ था, इसलिए प्रभारी मंत्री ने 3 दिन के दौरे में से एक दिन अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए रिजर्व रखा था, और इसी दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने परिवार के साथ नवनिर्मित कैलाश जी वाटर पार्क पहुंचकर जमकर एन्जॉय किया। प्रभारी मंत्री ने अपनी पत्नी बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाटर पार्क में 3 घंटे जमकर मस्ती की।बांधवगढ़ के महामन में स्थित कैलाश जी वाटर पार्क नई तकनीक व आधुनिकता से निर्मित वाटर पार्क है। वाटर पार्क में एन्जॉय के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस छोटे से जिले में बांधवगढ़ एक महत्वपूर्ण जगह है जहां देसी व विदेशी सैलानी आते हैं, लेकिन अब बांधवगढ़ के साथ-साथ नवनिर्मित कैलाश जी वाटर पार्क भी बहुत अच्छा है।उन्होंने कहा कि जब भी बांधवगढ़ घूमने आए तो वाटर पार्क भी जरूर आएं और परिवार सहित आएं। उन्होंने बताया कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कोरोना काल के दौरान परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिला और महसूस हुआ कि परिवार को समय देना और उनके साथ समय व्यतीत करना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जब भी बांधवगढ़ आए तो परिवार सहित कैलाश जी वाटर पार्क जरूर आएं कैलास वाटर पार्क नई तकनीक व आधुनिक रूप से निर्मित है। अन्य वाटर पार्क की अपेक्षा बेहतर है।आइए सुनते हैं उन्होंने कैलाश जी वाटर पार्क के बारे में क्या कुछ कहा
Leave a comment