Umaria: अपनी सास को चाकू मारने वाले फरार दामाद के ऊपर 30 हजार का इनाम,ADGP ने की घोषणा

0
191
उमरिया (संवाद) । जिले के थाना नौरोजाबाद इलाके के जरहा गांव में अपनी सास को धारदार हथियार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में फरार दामाद के ऊपर पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है। शहडोल जॉन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के द्वारा फरार आरोपी के ऊपर इनाम की घोषणा की है जिसमें फरार आरोपी की जानकारी देने वाले या उसे पकड़वाने वाले को 30 हजार का इनाम दिया जाएगा।

Umaria: अपनी सास को चाकू मारने वाले फरार दामाद के ऊपर 30 हजार का इनाम,ADGP ने की घोषणा

PAN CARD धारको के लिए सरकार ने लागू किया नया नियम जाने डिटेल्स

 

आरोपी दामाद के खिलाफ थाना नौरोजाबाद के अपराध क्रमांक 247/24 दिनांक 16 मई 2024 धारा 302 के अपराध में मृतिका राज कुमारी गुप्ता उम्र 55 साल की दामाद शंकर गुप्ता द्वारा चाकू जैसे धारदार हथियार से चोट पहुंचाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Umaria: अपनी सास को चाकू मारने वाले फरार दामाद के ऊपर 30 हजार का इनाम,ADGP ने की घोषणा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी सी सागर ने ग्राम जरहा के घटना स्थल का औचक निरीक्षण किया एवं आरोपी शंकर गुप्ता सिनेमा रोड बुढार को गिरफ्तार कराने वालो को 30 हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Umaria: अपनी सास को चाकू मारने वाले फरार दामाद के ऊपर 30 हजार का इनाम,ADGP ने की घोषणा

पेट्रोल गाड़ियों के नाक में दम करने आ रही Bajaj CNG गाड़ी जाने क्या है खास फीचर्स और कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here