पचमढ़ी में चिंतन-मंथन के बाद जिले में अमृत लेकर पहुंचे प्रभारी मंत्री, जिले में 3 दिन रहेंगे प्रवास पर

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। पचमढ़ी में शिवराज सरकार की पूरी कैबिनेट के 2 दिनों तक चिंतन मंथन के बाद मंथन से निकले अमृत को लेकर प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे अपने प्रभार के जिले उमरिया पहुंचे हैं। जहां वह 3 दिनों तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस बीच वे जिले में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों के साथ कई जगहों का निरीक्षण व समीक्षा भी करेंगे।
मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी मंत्रीगण पचमढ़ी में 2 दिनों तक चिंतन बैठक कर यह चिंतन और मंथन किया गया कि प्रदेश की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे मिले, इसके अलावा उन तमाम योजनाओं की भी समीक्षा की गई जिनसे जरूरतमंदों के जरूरत के अनुरूप काम किया जाए। इस बात को लेकर 2 दिनों तक गहन चिंतन किया गया और इस बात की भी चिंता की गई कि क्षेत्र में अंतिम छोर तक योजनाओं का अमलीजामा पहनाया जाए जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके और अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिल सके।  जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रभारी मंत्रियों को दायित्व सौंपा गया है कि उनके प्रभार वाले जिले में जाकर वे वस्तु स्थिति का आकलन करें।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है, गांव-गांव घर-घर कैसे शुद्ध पेयजल पहुंचे इस बात पर जोर देना है। इसके अलावा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जो काफी समय से बंद थी जैसे तीर्थ दर्शन योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को पुनः अप्रैल माह से प्रारंभ की जा रही है।
बहरहाल प्रभारी मंत्री के 3 दिनों के दौरे का लाभ एवं निष्कर्ष से कितना निकलता है। यह भविष्य के गर्त में है, लेकिन सरकार के इस कदम से क्षेत्र और आम जनता के बेहतरी के लिए  कुछ ना कुछ तो होगा जरूर।

छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण 

देर शाम उमरिया पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने अचानक छात्रावासों का निरीक्षण करने पहुंच गए।
प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और उत्कृष्ट छात्रावास में पहुंचे जहां पर उन्होंने छात्रावास में अध्ययन कार्य कर रहे छात्रों के बीच काफी समय व्यतीत किया। इस बीच उन्होंने छात्रों से खुलकर बातचीत भी की और उनकी समस्याओं व परेशानियों से रूबरू हुए। छात्रावासों में कमियों और सुधार करने की भी बात कही है। उन्होंने छात्रों को किसी भी प्रकार की खाने और रहने में परेशानी ना हो इसके लिए भी उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देशित किया है।
 प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाजपा जिला अधक्ष दिलीप पांडे, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित प्रशासनिक व पुलिस अमला मौजूद रहा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *