जबलपुर (संवाद)। हर किसी के दिल को जाग जोर देने वाली दुखद घटना जबलपुर इलाके से सामने आई है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 5 नाबालिक बच्चों के मौके पर मौत हो गई वही ट्रैक्टर में सवार अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। घायलों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां उनका इलाज शुरू किया गया है।
बड़ी खबर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 5 नाबालिको की मौत, इलाके में मचा कोहराम
धांसू माइलेज के साथ इन फीचर्स में मिल रही 7 Seater कार , जाने क्या है कीमते
पूरी घटना जबलपुर के पुलिस थाना चारगांव इलाके के तिनेता गांव बताई गई है। जहां ट्रैक्टर में सवार होकर कुछ बच्चे जा रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रैक्टर में सवार पांच नाबालिक लड़कों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया जिसने भी इस घटना को सुना सभी की आंखें नम हो गई।
फिलहाल घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। लेकिन ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र ठाकुर उम्र 18 साल सहित 5 नाबालिकों की मौके पर मौत हो गई है। वही अंदर दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन ने घटना पर दुख प्रकट किया है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा मृतको के परिजनों को 50-50 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।