CNG गाड़ियों को धूल चाटने के लिए मार्किट में आ रही Tata Nexon CNG , जाने कब हो रही लांच

Blogger
3 Min Read
Tata Nexon CNG

CNG गाड़ियों को धूल चाटने के लिए मार्किट में आ रही Tata Nexon CNG , जाने कब हो रही लांच  वर्तमान समय में हमारे देश में गाड़ियों के बहुत सरे वेरिएंट उपलब्ध है और आपको बता दे की इस समय गाड़ियों के लिए बहुत से लोग दीवाने हुए पड़े है , मोटर्स भारत में एक जानी मानी कंपनियों में से एक है। क्योंकी जब भी कार सेफ्टी की बात करते है। तो लगभग सभी के माइंड में टाटा की कार ही आती है। अब टाटा मोटर्स भी मारुति की तरह अपने सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली गाड़ियों को सीएनजी वेरिएंट में लाने की योजना बना रही है। इस खबर में आपको और जानकारी प्रदान कर रहे है .

CNG गाड़ियों को धूल चाटने के लिए मार्किट में आ रही Tata Nexon CNG , जाने कब हो रही लांच

आखिर क्यों होंगी इतनी खास

सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी कार निर्माता कंपनी अपनी सीएनजी कार को बाजार में लाने की योजना बना रही हैं। कार लवर्स Tata Nexon के CNG वर्जन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हो सकता है यह गाड़ी आपके लिए बहुत ही खास हो इसके लिए इस गाड़ी के बारे में सभी जानकरी आपको होना बहुत ही अधिक जरुरी है , इसलिए आगे की खबर के जरूर पड़े.

 

पढ़िए :- 125cc सेगमेंट की किंग Honda Shine हुई स्प्लेंडर से भी सस्ती, देखे बेस्ट ऑफर

इन फीचर्स के साथ मिलेगा अपग्रेड

जैसे जैसे गाड़ियों के मॉडल में बड़ा बदलाव आता जा रहा है उसी प्रकर गाड़ियों को भी अपग्रेड किया जा रहा है तोआपको बता दे की टाटा की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी में CNG-पावर्ड मॉडल के साथ अगला बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है, क्योंकि इसके लॉन्च से पहले इसे सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना है।

CNG गाड़ियों को धूल चाटने के लिए मार्किट में आ रही Tata Nexon CNG , जाने कब हो रही लांच

इस गाड़ी के बारे में जानकारी

नेक्सन CNG के बारे में कीमतों और लॉन्च होने पर इसे कितने वेरिएंट में पेश किया जाएगा, इसके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। एक्सपो में पेश की गई कार टाटा के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (सेगमेंट में पहली बार) से लैस एक टॉप-स्पेक मॉडल थी। स्टैंडर्ड पेट्रोल के रूप में, यह इंजन 118bhp/170Nm का आउटपुट जेनरेट करता है और सीएनजी के साथ इसका आउटपुट 100bhp/150Nm तक कम होने की उम्मीद है जो अभी भी काफी बेहतरीन है।

 

यह भी पढ़िए :-  बेहद सस्ते दाम पर बिक रहे iPhone से लेकर Redmi फोन, जल्द उठाये फायदा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *