Umaria News: कलेक्टर ने गेहूं खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश,क्वालिटी को लेकर किसानों को दी नई जानकारी

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने गेहूं खरीदी केन्द्र नरवार 25 का औचक निरीक्षण किया तथा किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली।आपने बताया कि शासन व्दारा गेहूं खरीदी में एफ ए क्यू की छूट दी गयी है।  किसानों को इसका लाभ दिया जाय।

Umaria News: कलेक्टर ने गेहूं खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

यहाँ गेहूं की खरीदी बाला एस एच जी व्दारा की जा रही है, अभी तक 5 किसानों से 236 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गयी है।  60 किसानों ने स्लाट बुकिंग करायी है, यहाँ 13 ग्रामों के किसानों व्दारा गेहूं का उपार्जन कराया गया है। कलेक्टर ने चौपाल लगाकर राशन वितरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि अनाज मिलता है। यहाँ 900 आयुष्मान कार्ड बनने थे, 533 ही बने हैं। शेष आधार कार्ड नही होने के कारण लंबित है। कलेक्टर ने शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

Umaria News: कलेक्टर ने गेहूं खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

Airtel ने लॉन्च किया दमदार रिचार्ज प्लान, मिलेगा जबरदस्त फायदा, जाने पूरी डिटेल्स

आपने ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल तथा आंगनवाड़ी भेजने की समझाइश दी, तथा अवकाश के दिनों में स्कूलों में लगने वाले समर कैंप में खेल चित्रकला आदि जैसी गतिविधियों में शामिल करने की समझाइश दी। गांव में नल जल योजना है, सेहरा टोला में क ई घरों में प्रेसर के कारण पानी नहीं मिल पाने की बात ग्रामीणों ने बताई।

Umaria News: कलेक्टर ने गेहूं खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *