उमरिया (संवाद) 75 में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर एक बार फिर उमरिया जिला मुख्यालय का गांधी चौक देशभक्ति मय वातावरण से सराबोर होने जा रहा है जब जिले की सामाजिक संस्था जन गण स्वाधीनता मंच के तत्वाधान में 23 मार्च शहीद दिवस जोकि महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का बलिदान दिवस है इस दिवस को नगर वासियों के घर घर तक पहुंचाने और मां भारती के चरणों में अपने मस्तक को चढ़ाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
इस कार्यक्रम में देश के ख्याति लब्ध उदीयमान कवि गौरव चौहान इटावा प्रियंका राय बनारस गोविंद दांगी इंदौर सुमित ओरछा भोपाल अपने ओजस्वी कविता काव्य पाठ से नगर के जनमानस में देश प्रेम का भाव जागरण एवं जिले के संगीतकारों के द्वारा देश भक्ति गीतों की माला शहीदों के चरणों में प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। तदुपरांत शहडोल संभाग के मां भारती के ऐसे लाल जिन्होंने भारत मां की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है ऐसे शहीद हुए सैनिकों के परिवार एवं जिले के सेना से सेवानिवृत्तहो चुके सैनिक बंधुओं का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही उमरिया जिले वासियों के लिए सौभाग्य और गर्व की बात है की स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में अपने कृतित्व से अपनी अलग पहचान बनाने वाले महान क्रांतिकारी भारत माता के सच्चे सपूत अमरबलिदानी चंद्रशेखर आजाद के परिवार के अंश उनके पौत्र माननीय अमित आजाद जी इस गरिमामयीकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने वाले हैं।
मंच ने उमरिया नगर वासियों से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ही अपील की है कि आप सभी सपरिवार इस देश भक्तिमय कार्यक्रम में शाम 6:00 बजे अपनी उपस्थित दे शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।