दोस्तों आपको तो पता ही है की आज के समय पर भारतीय मार्किट में कई सारी दमदार suv है. इसी में ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा बस कुछ ही दिनों में अपनी नयी SUV Mahindra XUV 3XO को पेश करने वाली हैं. साथ ही ये गाड़ी दमदार डिज़ाइन और बिल्ट के साथ आने वाली हैं. ग्राहकों के द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. आइये इसके बारे में पूरी जनकारी प्राप्त करते है.
सिर्फ 3 महीने में बना देंगी खरबूजे की खेती धनवान, देखें सम्पूर्ण जानकारी
महिंद्रा की इस कार में आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 पीएस / 200 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस / 300) मिलने वाले है और इसी के साथ इसमें आपको अन्य फीचर्स के तौर पर C-शेप के LED headlamps और taillamps, connected LED tail lamps, LED DRLs और shark fin antenna, integrated roof spoiler जैसे डिज़ाइन एलिमेंट मिलने वाले हैं. जो की इसे बहुत शानदार गाड़ी बनाते है.
दिल थाम के बैठ जाइये आ गयी है Mahindra XUV 3XO , धांसू लुक के साथ मिलेंगे टॉप के फीचर्स
बात करे इसके इंटीरियर की तो इसमें आपको डुअल-डिस्प्ले सेटअप, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड सीटें और डुअल-ज़ोन एसी मिलने की उम्मीद है . इसमें आपको बहुत सरे अन्य फीचर्स जैसे वायरलेस फोन चार्जर और संभावित रूप से सेगमेंट-पहला पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा. इसी के साथ इसमें आपको 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, रियर-व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने ववाले हैं.
मार्केट में तबाही मचाने आ गई Triumph Trident 660 बाइक, बाहुबली इंजन के साथ धांसू फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस गाड़ी को 28 अप्रैल 2024 को पेश किया जाना हैं. बात करे इसकी कीमत की तो इसमें आपको एक्स शोरूम कीमत 9 लाख से 15 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है. भारत में जब ये लॉन्च होगी तो इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Maruti Suzuki S-Cross, Toyota Tigor, Nissan Magnite जैसी धमाकेदार कारो से होगा.