कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश के कटनी दमोह रेल मार्ग में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गर्दन पर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच सवारी ट्रेनों के परिचालन में रोक लगाई गई है।
Train News: एक बार फिर दर्जन भर ट्रेने हुई Cancelled, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
कटनी से सागर दमोह रेल लाइन में आने जाने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर परेशानी की खबर सामने आई है जिसमें दर्जन भर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है जबकि इस समय शादी ब्याह का सीजन चल रहा है लोगों का आना-जाना इधर से उधर हो रहा है इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में रोक यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सड़कों पर दौड़ने वाली बसें और अन्य फोर व्हीलर वाहन भी चुनाव ड्यूटी के लिए लगा दिए गए हैं।
Train News: एक बार फिर दर्जन भर ट्रेने हुई Cancelled, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
कटनी दमोह के बीच हरदुआ और मझगवां रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है इसी कार्य के चलते ट्रेन कैंसिल की गई है 21 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच 6 जोड़ी ट्रेन यानी दर्जन भट्ट ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वही दो जोड़ी ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
Train News: एक बार फिर दर्जन भर ट्रेने हुई Cancelled, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
कैंसिल की गई ट्रेनों में
ट्रेन नंबर 18235 भोपाल से बिलासपुर पैसेंजर को 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक कैंसिल किया गया है।
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर ट्रेन 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निरस्त।
ट्रेन नंबर 11271/11272 भोपाल-इटारसी-भोपाल ट्रेन 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निरस्त।
ट्रेन नंबर 06603/06604 बीना-कटनी मेमू ट्रेन 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी।
ट्रेन नंबर 11703-11704 रीवा- डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा गाड़ी 21, 23 एवं 25 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नम्बर 21165-21166 भोपाल-सिंगरौली 24,26 जाने में 25 एवं 30 अप्रैल को आने में निरस्त रहेगी।
Train News: एक बार फिर दर्जन भर ट्रेने हुई Cancelled, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
ट्रेन नंबर 22167-22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिगरौली वीकली ट्रेन 28 एव 29 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 11465-11466 ट्रेन सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ का रूट बदला गया है यह ट्रेन 22 और 26 अप्रैल को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर रूट से चलेगी।
ट्रेन नंबर 11449-11450 जबलपुर-मां वैष्णोदेवी कटरा- जबलपुर ट्रेन 23 और 24 अप्रैल को वाया इटारसी-भोपाल- बीना होकर चलेगी।