दतिया (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के दतिया जिले से सामने आई है जहां दूरसडा पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को लोकायुक्त की टीम ने 20000 की रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के हेड कांस्टेबल के द्वारा एक मामले के आरोपी से धाराएं कम करने के बदले 40 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
MP: पुलिस का हेड कांस्टेबल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया,लोकायुक्त टीम की कार्यवाही
दरअसल मध्यप्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी कर्मचारियों की बाढ़ सी आ गई है। लगातार प्रतिदिन लोकायुक्त के द्वारा धरपकड़ की भी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन इस पर विराम नहीं लग रहा है। इसी क्रम में लोकायुक्त टीम ग्वालियर के द्वारा दतिया जिले के दूरसडा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। हेड कांस्टेबल के पकड़े जाने के बाद उसे पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया कि हेड कांस्टेबल हरेंद्र पलिया के द्वारा जमीन धोखाधड़ी मामले में आरोपी पूरन पटवा के खिलाफ थाने में अपराध पंजीबद्ध रहा है, जिस मामले में धाराएं कम करने के बदले हेड कांस्टेबल हरेंद्र पलिया के द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। इसके लिए हेड कांस्टेबल के द्वारा आरोपी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था इसी से परेशान होकर पूरन पटवा ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी।
MP: पुलिस का हेड कांस्टेबल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया,लोकायुक्त टीम की कार्यवाही

इसके बाद शिकायत सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के उपरांत लोकायुक्त की टीम ने आज बुधवार को जैसे ही पूर्ण पटवा ने हेड कांस्टेबल हरेंद्र पलिया को घुस की आधी राशि ₹20000 दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार करवाई कर दी जिसमें हेड कांस्टेबल हरेंद्र पलिया को रिश्वत की राशि 20 हजार सहित गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।