Umaria: जब हाथ मे टोकरी रख राहुल गांधी ग्रामीण महिलाओं के साथ बीनने लगे महुआ,देखकर सभी रह गए दंग

0
1205
उमरिया (संवाद)। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज मंगलवार की सुबह सड़क से मार्ग शहडोल से उमरिया आ रहे थे, इस दौरान ग्रामीण इलाके में महुआ बीन रही महिलाओं के साथ राहुल गांधी भी महुआ बीनने लगे और उसके बाद उन्होंने महुआ संग्राहकों से बातचीत भी की है। राहुल गांधी का यह दृश्य देखकर सभी दंग रह गए और पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Umaria: जब हाथ मे टोकरी रख राहुल गांधी ग्रामीण महिलाओं के साथ बीनने लगे महुआ,देखकर सभी रह गए दंग

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस पार्टी और उसके प्रत्याशी का प्रचार करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार की शाम शहडोल पहुंचे हुए थे जहां उन्हें शाम को वापस जबलपुर के लिए लौटना था लेकिन उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो जाने के कारण उनका हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। जिसके चलते राहुल गांधी को रात्रि शहडोल के सूर्या होटल में गुजारनी पड़ी।

Umaria: जब हाथ मे टोकरी रख राहुल गांधी ग्रामीण महिलाओं के साथ बीनने लगे महुआ,देखकर सभी रह गए दंग

शहडोल में रात्रि विश्राम करने के बाद राहुल गांधी तड़के सुबह 7:00 बजे शहडोल से सड़क मार्ग होकर उमरिया हवाई पट्टी पहुंचना था इस बीच ग्रामीण इलाके में सड़क किनारे कुछ ग्रामीण महिलाएं महुआ बीन रही थी, यह देख राहुल गांधी ने अपना काफिला रोक दिया और वह स्वयं गाड़ी से उतरकर ग्रामीण महिलाओं के साथ महुआ बीनने लगे। इस दौरान उन्होंने हाथ में टोकनी रख महुआ बिना है इसके बाद उन्होंने महुआ संग्रहको से भी बातचीत की है। इसके बाद राहुल गांधी उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से हवाई जहाज से गंतव्य के लिए रवाना हुए हैं।

Umaria: जब हाथ मे टोकरी रख राहुल गांधी ग्रामीण महिलाओं के साथ बीनने लगे महुआ,देखकर सभी रह गए दंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here