उमरिया (संवाद)। जिले क़े नौरोजाबाद थाना अंतर्गत दिल को दहला देने वाली घटना आई सामने आई है। जिसमें महुआ फूल बीनने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। जिसमे छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत क़े घाट उतार दिया।
Umaria: भाई ने भाई को उतारा मौत क़े घाट,महुआ फूल बीनने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद
जिले क़े नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बघवार गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें एक भाई ही अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। महुआ फूल बीनने को लेकर दोनों भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। ग्राम बघवार निवासी मृतक क़े छोटे भाई परसादी सिंह ने अपने बड़े भाई गोपाल सिंह के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
Umaria: भाई ने भाई को उतारा मौत क़े घाट,महुआ फूल बीनने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद
घटना की सूचना पीड़ित क़े परिजनों ने डायल 100 को दी जिसके बाद डायल 100.के द्वारा घायल गोपाल सिंह को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरो ने गोपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया है। इस मामले में मृतक क़े पुत्र का आरोप है कि वह लोग पुलिस क़े पास कई बार मदद क़े लिए गए लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो शायद गोपाल सिंह को बचाया जा सकता था।
Umaria: भाई ने भाई को उतारा मौत क़े घाट,महुआ फूल बीनने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद