उमरिया (संवाद)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर के मेहरा ने बताया कि संतोष बैगा पत्नी शीतल बैगा ग्राम घुंसु पोस्ट बस्कुटा विकासखण्ड मानपुर के द्वारा कलेक्टर के समक्ष शिकायत की गई कि 12 मार्च को प्रातः 11.50 बजे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र करकेली मे गर्भवती जांच कराने लाया जांच होने के बाद एडमिट करने की सलाह दी गई जिसे भर्ती कर प्रसव वार्ड मे लाया गया।
Umaria: लापरवाही पूर्वक प्रसव से जच्चा और बच्चा की हुई मौत.? मामले में CMHO ने टीम गठित कर 3 दिवास मे करने दिए निर्देश
हदो नर्सो द्वारा 3 घंटे में डिलीवरी होने की बात कही गई। उसके बाद डिलीवरी करते समय नर्स के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया उसी दौरान दो मिनट के अंदर गर्भ मे बच्चा फडफडाया और मां के मुंह से झाग निकला और जच्चा, बच्चा दोनो की मौत हो गई । इस संबंध मे सूक्ष्म जांच किए जाने हेतु कमेटी का गठन किया गया है जिसमें डा. एस बी चौधरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया, डा. रश्मीं धनंजय स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय तथा डा. व्ही एस चंदेल मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली शामिल है ।
Umaria: लापरवाही पूर्वक इलाज से जच्चा और बच्चा की हुई मौत.? मामले में CMHO ने टीम गठित कर 3 दिवास मे करने दिए निर्देश
कमेटी के सदस्यो को निर्देशित किया गया है कि वे प्राप्त शिकायत की सूक्ष्मता से जांच कर तीन दिवस के अंदर रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रस्तु्त करना सुनिश्चित करेंगे ।