उमरिया (संवाद)। जिले अंतर्गत मां बीरासिनी देवी की पूण्य नगरी बिरसिंहपुर पाली से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सौगात क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयासों से आखिरकार मिल ही गई। रेलवे विभाग बिलासपुर के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी करके ट्रेन के स्टॉपेज और 9 मार्च से पाली रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर आदेश जारी किए हैं पाली नगर को नागपुर तक के लिए सीधी ट्रेन मिलने से 9 मार्च को शुरू होने वाली स्टैंड के लिए स्वागत की तैयारी शुरू हो चुकी है।
Umaria: पाली से नागपुर की सीधी ट्रेन,ट्रेन का ठहराव 9 मार्च से,नगर में हो रही ट्रेन के स्वागत की तैयारी
कल 9 मार्च को बिरसिंहपुर पाली स्टेशन पर शहडोल से चलकर नागपुर जाने वाली ट्रेन का पहला ठहराव होगा, ट्रेन सुबह 5:30 पर बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, ट्रेन के स्वागत के लिए स्थानीय जनों ने व्यापक तैयारियां की है, साथ ही क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को इस कार्य के लिए साधुवाद भी दिया है। इस ट्रेन के लिए नगर के लोगों के द्वारा लगातार मांग की जाती रही हैं। नागपुर तक के लिए सीधी ट्रेन मिलने से नगर वीडियो में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।
Umaria: पाली से नागपुर की सीधी ट्रेन,ट्रेन का ठहराव 9 मार्च से,नगर में हो रही ट्रेन के स्वागत की तैयारी
गौरतलब है कि बीते दिनों ही बिरसिंहपुर पाली तथा नौरोजाबाद आदि क्षेत्रों के सैकड़ोजनों ने यात्री ट्रेनों के ठहराव को लेकर शासन से मांग की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने उनकी मांग को रेल मंत्रालय और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया, इसी क्रम में ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है।
Umaria: पाली से नागपुर की सीधी ट्रेन,ट्रेन का ठहराव 9 मार्च से,नगर में हो रही ट्रेन के स्वागत की तैयारी
गौरतललब है कि इससे पूर्व भी अनूपपुर जिले के जैतहरी और उमरिया जिले के अन्य स्टेशन पर श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयासों से ट्रेन के ठहराव को हरी झंडी मिली थी, हालांकि श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से शहडोल के वाशिंदों को सीधे शहडोल से नागपुर की ट्रेन की सौगात तो मिल गई थी, लेकिन उसके काम स्टाप काम होने के कारण स्थानीय लोगों के द्वारा बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में इसके ठहराव की मांग की गई थी, श्रीमती हिमाद्री सिंह ने स्थानीय जन भावनाओं का आदर और उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संदर्भ में मांग की थी, इसके बाद रेल मंत्रालय ने मांग को हरी झंडी दे दी है।
Umaria: पाली से नागपुर की सीधी ट्रेन,ट्रेन का ठहराव 9 मार्च से,नगर में हो रही ट्रेन के स्वागत की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी के उमरिया जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने इसे एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि जिले के जनता को उसका सीधा लाभ मिलेगा, उन्होंने अपील की है कि 9 मार्च की सुबह ट्रेन स्टेशन पहुंचेगी और सभी मिलकर उसका स्वागत करें, उन्होंने कहा कि 9 मार्च का दिन पाली और आसपास की जनता के लिए ऐतिहासिक होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों को भी बिरसिंहपुर पाली, नरोजाबाद तथा चंदिया स्टेशनों का ठहराव के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जिनमें जल्दी सफलता मिलेगी।