MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश में बीते 15 सालों से लगातार वनवास में रही कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने और कांग्रेस पार्टी में अपना पूरा जीवन खपा देने वाले कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खबरों के मुताबिक कुछ ही घंटे में बीजेपी में शामिल होने के पीछे एक नहीं बल्कि कई वजह रही है। इसे सीधे तरीके से इस तरीके से भी समझा जा सकता है कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो कुछ माहौल कांग्रेस के भीतर बना और उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कई विधायक समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ ऐसा ही माहौल वर्तमान में कमलनाथ के लिए भी बनाया गया है।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
दरअसल कांग्रेस नेता कमलनाथ के द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय राजनीति को अलविदा कहते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी। उनके मध्य प्रदेश में आते ही संगठन के भीतर उन्होंने एक अच्छा माहौल निर्मित किया था इसके अलावा पूरे प्रदेश की जनता के बीच में भी कमलनाथ को लेकर खासा उत्साह और विश्वास जगा था शायद यही वजह रही है कि 2018 की विधानसभा चुनाव में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बनी थी। हालांकि इसमें कांग्रेस की युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी अहम भूमिका रही है।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
लेकिन कमलनाथ की सरकार बनने के बाद दूसरे दावेदार के तौर पर स्थापित हो चुके युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को संगठन के भीतर अपेक्षा और उन्हें किनारे काटने के लिए पुरजोर तैयारी की जा रही थी। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर यह बात तय माने जा रही थी कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया वहीं दूसरी दावेदार के तौर पर ज्योतिरादित्य को कांग्रेस संगठन का पीसीसी चीफ बनाने की भी चर्चाएं होती रही है।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
लेकिन समय धीरे-धीरे ढलता चला गया और कुछ लोग अपने मंसूबों पर अमली जामा पहना चले गए ज्योतिराद सिंधिया को इस कदर दरकिनार किया जाने लगा कि वह सोचने पर मजबूर हो गए। इस दौरान एक दौर तब और आया जब राज्यसभा की चुनाव होने थे ऐसे में माना जा रहा था कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस पार्टी राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर केंद्र की राजनीति में फिर से सक्रिय करेगी लेकिन तब भी समय गुजरता गया और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य को राज्यसभा का उम्मीदवार तक नहीं बनाया।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
कहते हैं इतिहास अपने आप को दोहराता है और बहुत जल्द वैसे ही तस्वीर एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस में देखने को मिली है, जिसमें इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह कमलनाथ का नाम और चेहरा सामने है। इस बार भी 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में भले ही चुनाव लड़े गए। लेकिन विधानसभा उम्मीदवारों की टिकट बंटवारे से लेकर पूरे चुनाव कैंपेन के दौरान जिस कदर से गुटबाजी और अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर टिकट बटवारे में खींचतान मची रही जिससे कांग्रेस के कई जिताऊ उम्मीदवार टिकट पाने से वंचित रह गए।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
जबकि सूत्रों के हवाले से विधानसभा चुनाव के दौरान यह खबरें भी मिल रही थी कि कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूरी 230 विधानसभा सीटों के लिए जो भी फंड या व्यवस्थाएं दी गई है उसमें कहीं ना कहीं फंड की व्यवस्था भी कमलनाथ के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर की गई थी। लेकिन कमलनाथ के द्वारा इतना सब कुछ करने के बाद भी कांग्रेस के भीतर चुनाव के दौरान मची खींचतान और गुटबाजी के चलते बीजेपी की प्रचंड जीत मिली। तब भी इस बुरी हार का ठीकरा कांग्रेस नेता कमलनाथ के ऊपर ही फोड़ा गया।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस कि इस बुरी हार के कारण कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया गया और उनकी जगह कांग्रेस पार्टी की युवा नेता जीतू पटवारी को पीसीसी का अध्यक्ष बनाया गया। चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ के द्वारा अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर धाम के महंत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराए जाने के समय भी कांग्रेस पार्टी और उनके वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी कमलनाथ झेलनी पड़ी थी।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई और इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं बल्कि नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई इधर कांग्रेस में संगठन में बदलाव हुआ और पीसीसी के कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया गया तब तक भी सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन बीते 6 महीने से खाली पीली रहे कमलनाथ को राज्यसभा चुनाव का इंतजार रहा है। सूत्र बताते हैं की इस बीच कमलनाथ भी राज्यसभा में जाने का पूरा मूड बना चुके थे।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
लेकिन जब राज्यसभा के चुनाव आए तब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एक सीट पर कमलनाथ को उम्मीदवार नहीं बनाया गया बल्कि इस एक सीट से अशोक सिंह को उम्मीदवार बना दिया गया। हालांकि मीडिया में इस बात की भी खबरें चल रही थी कि अशोक सिंह, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों के खास और उनके नजदीकी नेता है। लेकिन यह बात कमलनाथ के द्वारा कभी नहीं कही गई। जबकि संगठन के अन्य नेता इस बात को कहते रहे हैं। यही कुछ मुख्य वजह रही है जिससे कांग्रेस पार्टी में अपना पूरा जीवन खपा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के मन मे कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का विचार चल रहा है।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर
इस बार भी कमलनाथ कोई अकेले बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं बल्कि उनके बेटे नकुलनाथ जो छिंदवाड़ा से सांसद हैं उनकी भी बीजेपी में शामिल होने की जानकारी है। इसके अलावा उनकी मध्य प्रदेश की पूरी टीम जो उनके साथ काफी लंबे समय से खास रहे या जुड़े रहे हैं वह भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान दर्जन भर विधायक और दो से तीन महापौर के शामिल होने की खबर है।
MP: यहां जानिए कांग्रेस में जीवन खपा देने वाले नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कहानी,उनके साथ दर्जनभर विधायक और कुछ महापौर के शामिल होने की खबर