Bhopal: तहसीलदार को पहले अटैच फिर किया सस्पेंड,राजस्व मंत्री ने सदन में ही कर दी घोषणा
भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में हर रोज किसी न किसी जिले से कहीं अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं तो कहीं उनकी करगुजारियों के चलते उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री ने एक तहसीलदार को सस्पेंड किए जाने की घोषणा कर दी। तहसीलदार के द्वारा जमीनी विवाद को निपटारा कराने के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक को बुलाकर थप्पड़ मारा था, यही मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान भी सदन में गूंजा है।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले पान सेमल जनपद के अंतर्गत ग्राम मेदराना में किसान की मेड विवाद के चलते मामले का निपटारा कराने मौके पर तहसीलदार हितेंद्र भावसार पहुंचे हुए थे जहां जमीन विवाद का निपटारा कराने के दौरान अपने मोबाइल से किस का बेटा वीडियो बना रहा था इस दौरान तहसीलदार ने युवक को बुलाकर थप्पड़ जड़ दिया।
तहसीलदार के द्वारा युवक को मारे जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को मुख्यालय अटैच कर दिया था। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मुद्दा सदन में गूंजा। इसके बाद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में ही तहसीलदार को सस्पेंड किए जाने की घोषणा कर दी।
Leave a comment