उमरिया (संवाद)। कलेक्टर श्री बुध्देश कुमार वैद्य व्दारा जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रमों का संचालन बेहतर करने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में एस डीएम पाली टी आर नाग तथा बीईओ राणा सिंह व्दारा बालक आश्रम पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 100 सीटर आश्रम में 92 विद्यार्थी दर्ज हैं।
Umaria: SDM पाली ने बालक आश्रम का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्थाएं पाई दुरुस्त,आदिवासी बालिका छात्रावास में हुए घटना से जागा प्रशासन
निरीक्षण के समय 89 बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों ने नाश्ता एवं भोजन नियमित रूप से मिल रहा है। स्कूल में 3 शिक्षक तथा हास्टल वार्डन पदस्थ है, जो उपस्थित पाये गये, एसडीएम ने कक्षाओं में जाकर शिक्षण का स्तर जानने हेतु प्रश्न किये गए जिनका उत्तर उन्होंने दिया, टायलेट तथा बाथरूम का निरीक्षण किया गया जो साफ पाये गये
Umaria: SDM पाली ने बालक आश्रम का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्थाएं पाई दुरुस्त,आदिवासी बालिका छात्रावास में हुए घटना से जागा प्रशासन
वार्डन ने बताया कि पूर्व में यह आश्रम 50 सीटर तथा प्राथमिक शाला संचालित था, अब इसका उन्नयन कर मिडिल स्कूल बना दिया गया है तथा 100 सीटर कर दिया है,अब भवन की कमी महसूस की जा रही है।
Umaria: SDM पाली ने बालक आश्रम का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्थाएं पाई दुरुस्त,आदिवासी बालिका छात्रावास में हुए घटना से जागा प्रशासन
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बेलसर गांव स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास में वार्डन के द्वारा बालिकाओं को भरपूर भोजन नहीं देने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था इस दौरान बालिकाओं में कमजोरी आने के कारण उनकी तबीयत भी बिगड़ी थी जिसके चलते जांच में दोषी पाए जाने पर छात्रावास की वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया था। वही डीसी सुमित दत्त के द्वारा भी मामले में गैर जिम्मेदाराना और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाई गई थी जिसे कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया था।
Umaria: SDM पाली ने बालक आश्रम का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्थाएं पाई दुरुस्त,आदिवासी बालिका छात्रावास में हुए घटना से जागा प्रशासन
इन्हीं सब मामलों के चलते जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिले में संचालित तमाम छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे जिसके परिपेक्ष में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा छात्रावास में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।