Shahdol News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के जैतपुर से दस हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को पकड़ा जाने पूरा मामला। जानकारी के अनुसार बता दे की लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के जैतपुर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विजय बुंदेला को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। साथ ही शिवम कुमार साहू पुत्र मुन्नालाल साहू 19 वर्ष निवासी ग्राम फोटो कदोड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल की शिकायत पर कार्रवाई की जाएँगी है। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता के घर के पास ग्राम कदौड़ी में है। जानते है आगे का पूरा मामला।
Shahdol News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के जैतपुर से दस हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को पकड़ा जाने पूरा मामला
विजय बुंदेला डरा धमका कर रिश्वत की मांग कर रहा था
मीडिया के अनुसार बात दे की शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त को कार्रवाई की थी कि थाना जैतपुर का उप निरीक्षक विजय बुंदेला डरा धमका कर रिश्वत की मांग कर रहा था। धमकी दे रहा है कि दस हजार दे दो नहीं तो तुम पर हेमलता बैगा की रिपोर्ट पर महिला से छेड़छाड़ का मामला बना दूंगा।
यह भी पड़े :- Honda Activa: मार्केट में सबकी वाट लगाने आ रही है Honda Activa नई स्कूटर लाजवाब फीचर्स के साथ देखे कीमत
Shahdol News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के जैतपुर से दस हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को पकड़ा जाने पूरा मामला
दस हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को पकड़ा
और उन्होंने कहा गया की इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सही हुई की वास्तविकता में आरोपित विजय बुंदेला द्वारा रिश्वत मांगी गई है। साथ ही उसके बाद कार्रवाई की जाएँगी।
यह भी पढ़िए :- Aanuppur News: अनूपपुर चुनाव में बाटने जा रहे 3 क्विंटल से अधिक चाँदी, 2 लाख कैश के साथ आभूषण है बरामद
निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने की कार्रवाई की
जी हां बतायब गया है की आरोपित विजय बुंदेला को शिकायतकर्ता शिवम कुमार साहू से 10,000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने कार्रवाई की है। टीम के सदस्योंं में राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम उपस्तित रहे है।
यह भी पढ़िए :- Shahdol News: शहडोल जिले में एक बार फिर हाथियों ने डाला पूरा डेरा, वन विभाग करेगा जागरूक जाने सब कुछ