MP Election: इस साल नरेंद्र मोदी रतलाम में और जेपीनड्डा रीवा में करेंगे पहली चुनावी सभा। जी बता दे आपको की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मध्य प्रदेश में पहली चुनावी सभा नवंबर माह के पहले सप्ताह में होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा तीन नवंबर को रीवा में जनसभा करेंगे। साथ ही बताया जा रहा है की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार नवंबर को रतलाम में जनसभा को प्रस्तावित होने वाले है।
MP Election: इस साल नरेंद्र मोदी रतलाम में और जेपी नड्डा रीवा में करेंगे पहली चुनावी सभा जानिए ताजा खबर
यह भी देखे :- Central government: केंद्रीय कर्मचारियों को हो गई बल्ले बल्ले, सरकार दिवाली पर दे रही है बोनस जानिए पूरी डिटेल
पीएम का उज्जैन का कार्यक्रम टल गया
सूत्रों के मुताबिक बता दें कि मोदी पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से चुनावी सभा का शंखनाद करने वाले थे। लेकिन किन्ही वजहों से ये प्रोग्राम नहीं हुआ लेकिन अब वह रतलाम आ रहे हैं। उनके प्रोग्राम की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी हैं। साथ ही उल्लास यह है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश में यह 12वां दौरा प्रोग्राम होगा। और पांच साल में मोदी का मध्य प्रदेश में यह 37वां आगमन होगा।
यह भी देखे :- Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर करे जरूर यह उपाय, रहेंगी हमेशा धन की प्राप्ति जाने पूरी खबर
MP Election: इस साल नरेंद्र मोदी रतलाम में और जेपी नड्डा रीवा में करेंगे पहली चुनावी सभा जानिए ताजा खबर
नड्डा रीवा में ही करेंगे चुनावी सभाएं बैठक भोजन और विश्राम
साथ ही जानकारी के अनुसार बता दे की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा जिले में पहली चुनावी रथ सभा करेंगे। लेकिन प्रयागराज एयरपोर्ट से रीवा जिले के त्यौंथर में 11.15 बजे जनसभा को प्रस्तावित करेंगे। जिसके बाद 12.15 बजे त्यौंथर में रथ द्वारा चुनावी सभा करेंगे।
यह भी देखे :- Chhattisgarh Elections 2023: इतनी बड़ी वजह के कारण, कांग्रेस भाजपा और बसपा ने एक-एक जिलाध्यक्ष को बनाया उम्मीदवार
नरेंद्र मोदी रतलाम में और जेपी नड्डा रीवा में करेंगे पहली चुनावी सभा
लेकिंन वह सिरमोर, गोंदहा मोड, सेमरिया, बनकुईया, डेकहा तिराहा और रीवा विधानसभा क्षेत्र के एनसीसी ग्राउंड में जनसभा को प्रस्तावित करेंगे। साथ ही तीन नवंबर को नड्डा दिनभर जनसभाएं करने के बाद रात्रि में भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और भोजन व रात्रि विश्राम भी रीवा में ही करेंगे।
यह भी देखे :- Toyota Urban Cruiser Hyryder: महिंद्रा और टाटा को बेहोश करने आ गई Toyota की ये Mini Fortuner, डेसिंग लुक के साथ देखे फीचर्स