मुरैना पुलिस द्वारा शहर में एटीएम काटकर रुपए चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Editor in cheif
4 Min Read

मोहम्मद शकील, मुरैना। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्रीमान राजेश चावला जी के शहर में हुई ए.टी.एम. काटकर रुपए चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्रीमान आशुतोष वागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया के द्वारा जिले में एक एसआईटी टीम श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में गठित की गई थी दिनांक 17-12-21 को फरियादी दिव्य कुमार राय एवं दिनांक 14-02-22 को फरियादी वीपेंद्र उर्फ छोटू पुत्र पोहब सिंह तोमर ने थाना सिविल लाइन एवं थाना कोतवाली मुरैना में अज्ञात आरोपियों द्वारा एटीएम काटकर पैसे चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी ! जिस पर थाना सिविल लाइन मुरैना में अपराध क्रमांक 810/21 धारा 457,380 ताहि० थाना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 151/22 धारा 457,380 ताहि० का कायम कर विवेचना में लिया गया था !

विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर संदेहियो आदिल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम अंदरोला थाना हथीन जिला पलवल, शहजाद निवासी ग्राम मसीद जिला नूह, मुवारिक पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम अंदरोला, खुर्शीद पुत्र मदारी निवासी अंदरोला जिला पलवल हरियाणा के द्वारा घटना घटित किए जाने की संभावना होने से उक्त संदेहियो की तलाश पतारसी एवं घटना के पूछताछ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में गठित एसआईटी टीम जिला पलवल हरियाणा रवाना हुई उक्त संदेहियो की तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए थे। जिस पर संदेहियो को म.प्र. पुलिस के आने की सूचना मिलने से उक्त संदेही घर से रुपोश हो गए थे। जिस कारण से एसआईटी टीम वापस मुरैना आते समय पुन: मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने से एसआईटी टीम द्वारा सीआईए होडल टीम को साथ लेकर थाना हथीन पहुंचे हथीन थाने के स्टाफ को हमराह लेकर हथीन थाने के अंतर्गत ग्राम अंदरोला संदेही खुर्शीद के घर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स के साथ घेराबंदी कर तत्परता से पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर संदेही द्वारा मुरैना में अपने अन्य साथियों के साथ एटीएम काटकर घटना घटित करना एवं मुरैना के अलावा ग्वालियर एवं अन्य शहर एवं राज्यों में भी एटीएम काटने की घटना घटित करना स्वीकार किया ! संदेही में चोरी गए माल की बरामदगी एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ की जा रही है ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली योगेंद्र सिंह जादौन, निरी. विनय यादव,उनि. अरुण कुशवाहा,उनि. मनमोहन सिंह, साइबर सेल प्रभारी उनि. सचिन पटेल,उनि. राममंत्र गुप्ता, प्रआर. गजेंद्र सिंह,अनिल दौहरे, सुनील यादव,अवनीश शर्मा, सत्यवीर सिंह,आर.सत्येंद्र गुर्जर, महेंद्र सिंह, जितेंद्र तोमर, संजय सिंह गुर्जर, शिव प्रताप सिंह, कुलदीप, रविंद्र सिंह, राम किशन सिंह, अवधेश सिंह, शेर सिंह, सोरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, रवि पटेल, अजीत, राहुल की सराहनीय भूमिका रही !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *