उमरिया/नौरोजाबाद (संवाद)। उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम पिनौरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में से लाखों रुपए के कंप्यूटर चोरी होने की शिकायत स्कूल के प्रचार में दर्ज कराई थी। जिसमें नौरोजाबाद थाने की टी आई आई अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस बड़ी चोरी का खुलासा किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने चोरी गए कंप्यूटर को बरामद कर 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम पिनौरा के प्राचार्य नीरजा अग्रवाल के द्वारा 4 सितंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनौरा स्कूल में स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर चोरी कर लिया है। जिसमे 11 कम्प्यूटर सेट , 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी शामिल है। प्राचार्य ने बताया कि वह जब 4 सितंबर को सुबह 10:00 बजे स्कूल पहुंची तब स्कूल के कंप्यूटर कक्ष का ताला टूटा हुआ था जहां से सारे कंप्यूटर गायब थे। हायर सेकेंडरी स्कूल पिनौरा की प्राचार्य के द्वारा शिकायत के आधार पर थाना नरोजाबाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 378/23 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना नौरोजाबाद की टीआई अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना में आरोपियों की पतारसी व चोरी गया मसरूका की बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू की गई । कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा आसपास के लोगो व स्कूल स्टाफ से घटना के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ ही आदतन अपराधियों एवं संदेहियो से पूछताछ की गई एवं मुखबिर तंत्र लगाया गया । पुलिस के भरपूर प्रयास के परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश कर घटना में संलिप्त 03 आरोपी (01 आरोपी द्वारा चोरी का कम्प्यूटर खरीदा गया) व 02 अपचारी बालक कुल 05 आरोपियो के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया ।
चोरी गए सामान में 11 कम्प्यूटर सेट , 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी कीमत 7 लाख 50 हजार सहित मुख्य आरोपी अंशु विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद,सुखचरण उम्र 22 साल निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद,ललित मोहन दाहिया उम्र 28 साल दुकान संचालक निवासी उमरिया, विधि विरूद्ध अपचारी बालक और विधि विरूद्ध अपचारी बालक सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर विद संगत कार्यवाही की गई है
इस बड़ी चोरी को 24 घंटे के अंदर खुलासा करने में थाना नरोजाबाद पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसमें निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि शिवनाथ प्रजापति , सउनि अनिल सिंह, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. चा. अंजनी तिवारी, आर. दामोदर तिवारी, आर. बृजेश यादव एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।