एमपी (संवाद)। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के द्वारा लगातार सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ घोषणा की जा रही है। वहीं किसानो को मिलने वाली किसान कल्याण की राशि में भी इजाफा किया गया है जिसमें अब किसानों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 6 हजार प्रति वर्ष दिए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं इसके पहले यह राशि 4 हजार रुपये निर्धारित रही है। वहीं प्रदेश की लाडली बहनों की तरह अब भाइयों को भी हर साल ₹12000 दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
दरअसल मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सत्ता में रही शिवराज सरकार के द्वारा मध्यपदेश में लगातार हर वर्गों के लिए कुछ ना कुछ घोषणाएं और लाभ उनको दिया जा रहा है। फिर चाहे वह आंगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका हो, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, सचिव हो या फिर संविदा कर्मी हो इन सबके लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने खजाने का पिटारा खोल रखा है। इसके अलावा भी अन्य वर्ग के तमाम लोगों के लिए उनके द्वारा उनके वेतनमान और सुख-सुविधाओं को बढ़ाया है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के किसानों की किसान सम्मान निधि को भी बढ़ाया गया है शिवराज सरकार के द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत अब किसानों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके पहले मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के सम्मान निधि की राशि 4 हजार रही है। जिसमें 2 हजार रुपए का इजाफा किया गया है इस तरह देखा जाए तो केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मन निधि के लिए 6 हजार की राशि और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 6 000 कुल मिलाकर अब किसान सम्मन निधि की राशि ₹12 हजार रुपये प्रतिवर्ष किसने को दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह लाडली बहनों के लिए बीजेपी सरकार के द्वारा प्रति महीने ₹1000 उनके खाते में डाले जा रहे हैं। उसी तरह सरकार ने किसान भाइयों को भी प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये देने के आदेश दिए हैं। इस तरह अब प्रदेश की लाडली बहनों की तरह प्रदेश के किसान भाइयों को किसान सम्मन निधि के रूप में उनकी आर्थिक मदद की जा रही है।