
नए जिले के रूप में मऊगंज का गठन,सोनिया मीणा होगी पहली कलेक्टर तो वीरेंद्र जैन होंगे यहां के पहले एसपी

मऊगंज (संवाद)। मध्यप्रदेश में नए जिले के रूप में मऊगंज की घोषणा उपरांत अब उसका गठन कर दिया गया है। मऊगंज के अस्तित्व में आने के बाद यहां के पहले कलेक्टर के रूप में सोनिया मीणा की पदस्थापना कर दी गई है। वहीं इस जिले में पहले एसपी के रूप में विरेंद्र जैन को नियुक्त किया गया है।

दरअसल मऊगंज इलाके के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए शिवराज सरकार के द्वारा मऊगंज को रीवा जिले से अलग कर एक नए जिले के रूप में घोषणा की गई थी। जिसके बाद जिले में शामिल तीन तहसीलों जोड़कर उनकी सीमाओं की अधिसूचना जारी की गई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नए जिले के रूप में मऊगंज अस्तित्व में आ चुका है।
नए जिले मऊगंज के अस्तित्व में आते ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जिले के दो महत्वपूर्ण अधिकारियों की पदस्थापना भी कर दी गई है। जिसमें आईएएस सोनिया मीणा को मऊगंज जिले का पहला कलेक्टर बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस वीरेंद्र जैन को मऊगंज की कमान सौंपी गई है।
Leave a comment