भोपाल (संवाद)। बीते वर्ष प्रदेश भर में कई स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा में शिक्षकों के द्वारा प्रश्न पत्रों को लीक करते हुए मंडल की गोपनीयता को भंग किया गया था। जिसको लेकर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि उन सभी शिक्षकों जो नकल प्रकरण में शामिल रहे हैं, उन्हें मंडल के समस्त पारिश्रमिक से वंचित किया जाता है। साथ ही जिन परीक्षा केंद्रो में नकल के प्रकरण सामने आए थे, उन परीक्षा केदो को 10 वर्ष के लिए रोक लगाई गई है।
दरअसल बीते वर्ष 2022 -23 में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के द्वारा छात्रों को नकल कराने के उद्देश्य से मंडल के प्रश्न पत्रों को लीक किया था और मंडल की गोपनीयता को भंग किया था। हालांकि उस दौरान शिक्षकों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई थी और शिक्षकों को जेल भी जाना पड़ा था। अब उन शिक्षकों के खिलाफ बोर्ड में मंडल द्वारा मिलने वाला समस्त परिश्रमिक पर हमेशा के लिए रोक लगाई है। इसके अलावा जिन परीक्षा केंद्रों में नकल प्रकरण सामने आए थे उन केंद्रों को 10 वर्ष के लिए रोक लगाई गई है।
नकल प्रकरण में शामिल शिक्षकों में विनायक तिवारी जिला उमरिया, जेवियर खालको जिला उमरिया, अमित मिश्रा जिला उमरिया, नेमन कॉल जिला उमरिया,प्रताप सिंह नरवरिया भैंसरोली बागचीनी मुरैना, भूपेंद्र सिंह यादव उम्मदगढ़ बंसी मुरैना गोपाल पाराशर जिला मुरैना, पवन शर्मा मुरैना, राकेश रावत मुरैना, हुकमचंद लचोरिया ग्वालियर, विवेक कुमार लिटोरिया ग्वालियर, ठाकुर लाल पटेल जिला दमोह, पुरुषोत्तम लाल कुर्मी जिला दमोह, राम प्रसाद गोटिया जिला दमोह, छोटू रजक जिला दमोह, रमेश चंद्र भवर जिला धार, रविंद्र कोचली जिला धार, मुकेश नायक जिला धार, मयंक इंदुलकर जिला धार, सुमित यादव जिला धार, बाल सिंह बड़वानी, दिलीप सिंह बड़वानी, रेखा बैरागी जिला राजगढ़, राम सागर शर्मा जिला राजगढ़, धनराज पाटीदार जिला राजगढ़, राजकुमार सक्सेना भोपाल, श्रीमती रेखा गोयल भोपाल ,श्री पवन सिंह भोपाल, श्री विश्व सिंह भोपाल, रमाशंकर अहिरवार रायसेन और निर्भय सिंह द्विवेदी जिला रायसेन शामिल है।
79वें
स्वतंत्रता दिवस पर राज्य
निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज
श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन
आयोग में ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान
का सामूहिक गान किया गया। इस
दौरान सचिव राज्य निर्वाचन - 15/08/2025