एमपी (संवाद)। अमृत भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश के 34 रेल्वे शनों के पुनर्निर्माण और कायाकल्प के लिए आज 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली आधारशिला रखी गई है। एमपी के सांग 34 रेलवे स्टेशनों में नर्मदापुरम, नेपानगर, पांढुर्ना, रीवा, रुठियाई, संत हिरदाराम नगर,करेली, गाडरवारा, आमला बनापुरा, राजगढ़, डबरा, दमोह, देवास गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, हरदा, कटनी, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खजुराहो, मैहर, मुलताई, सागर, शामगढ़, शिवपुरी, श्रीधाम, सिहोरा रोड, विदिशा, विक्रमगढ़, इटारसी, जुन्नारदेव, आलोट बैतूल और ब्यावरा शामिल है। लेकिन इसके कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने की बात सामने आई थी। बल्कि इसके लिए रेलवे स्टेशन की एक डिजाइन भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी। लेकिन आज 6 अगस्त को पीएम मोदी के द्वारा इस योजना के शुभारंभ में मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। जिसमें शहडोल उमरिया अनूपपुर और बिजुरी शामिल नहीं है।
Contents
एमपी (संवाद)। अमृत भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश के 34 रेल्वे शनों के पुनर्निर्माण और कायाकल्प के लिए आज 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली आधारशिला रखी गई है। एमपी के सांग 34 रेलवे स्टेशनों में नर्मदापुरम, नेपानगर, पांढुर्ना, रीवा, रुठियाई, संत हिरदाराम नगर,करेली, गाडरवारा, आमला बनापुरा, राजगढ़, डबरा, दमोह, देवास गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, हरदा, कटनी, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खजुराहो, मैहर, मुलताई, सागर, शामगढ़, शिवपुरी, श्रीधाम, सिहोरा रोड, विदिशा, विक्रमगढ़, इटारसी, जुन्नारदेव, आलोट बैतूल और ब्यावरा शामिल है। लेकिन इसके कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने की बात सामने आई थी। बल्कि इसके लिए रेलवे स्टेशन की एक डिजाइन भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी। लेकिन आज 6 अगस्त को पीएम मोदी के द्वारा इस योजना के शुभारंभ में मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। जिसमें शहडोल उमरिया अनूपपुर और बिजुरी शामिल नहीं है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया है। एमपी में इस योजना के तहत कार्यक्रम भोपाल से नजदीक संत हिरदाराम नगर में मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। तो वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा की रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 982 करोड़ का बजट रखा गया है।इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के रेलवे मंडलों के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के पूर निर्माण और पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी गई है। जिसमें पहले से ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत एमपी के 4 रेलवे स्टेशनो को शामिल किया गया हैं। जिनमें बिजुरी,अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किए जाने की योजना है।अमृत भारत योजना के तहत विदिशा जिले के रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में राज्य को हर साल 632 करोड़ रुपये मिलते थे। अब मध्य प्रदेश को इस साल रेल विकास के लिए 13 हजार 607 करोड़ रुपये मिले हैं यानी पिछले एक साल में मध्य प्रदेश का बजट 21.5 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यपदेश सहित पूरा देश प्रगति की ओर लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है।