एमपी (संवाद) पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कहीं भारी बारिश तो कहीं सामान्य बारिश लगातार हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।प्रदेश के प्रमुख डैम मैं अत्यधिक जल भराव के कारण डैम के गेट खोल दिए गए हैं। मध्यप्रदेश के 16 जिलों मैं भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं कुछ जिलों में हेलो अलर्ट जारी किया गया है।
Contents
एमपी (संवाद) पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कहीं भारी बारिश तो कहीं सामान्य बारिश लगातार हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।प्रदेश के प्रमुख डैम मैं अत्यधिक जल भराव के कारण डैम के गेट खोल दिए गए हैं। मध्यप्रदेश के 16 जिलों मैं भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं कुछ जिलों में हेलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के नर्मदापुरम,अशोक नगर,शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़, रायसेन सीहोर,विदिशा,मुरैना भिण्ड दतिया,निवाड़ी,पन्ना और दमोह में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों और इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।इसी तरह मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, शहडोल, श्योपुर, उमरिया, कटनी, बैतूल,झाबुआ, अलीराजपुर, शाजापुर, सतना, रीवा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के द्वारा इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, कटनी, उमरिया और शहडोल में बारिश के चलते जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी शासकीय अशासकीय और केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।