उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले और आसपास के जिलों में बीते 3 दिन से लगातार हो रही अत्याधिक बारिश ने अब लोगों की परेशानी बनने लगी है बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं आवागमन का साधन खासकर ग्रामीण इलाके कुछ ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं वही उमरिया जिले के चंदिया से बांका होते हुए खितौली बरही मार्ग पूर्णता बंद है इस मार्ग पर उमरार नदी का करचुलिहा पुल पानी में डूब गया है जिससे आवागमन पूरी तरीके से बंद है।
दरअसल जिले और आसपास के जिलों और इलाकों में 3 दिन से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। वही कई इलाकों में जलभराव से आवागमन प्रभावित हुआ है। कई सड़क मार्गो में बने पुलिया की ऊंचाई काफी कम होने के कारण पानी उसके ऊपर बह रहा है जिससे आवागमन प्रभावित है। उमरिया जिले के चंदिया से बांका होकर कटनी जिले के खितौली बरही होकर आगे जाने वाले मार्ग पर उमरार नदी का करचूलियां पुल बीती रात से डूबा हुआ है। जिससे आवागमन पूरी तरीके से बंद है। नदी में तेज बहाव होने के कारण भी जबरदस्ती पुल पार करने से लोगों को खतरा भी है।
इसके पहले उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पहाड़िया से भीमा डोंगरी सड़क मार्ग मैं बनी पुलिया बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पहाड़िया भीमा डोंगरी सहित दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं अब चंदिया से खतौली मार्ग पर बने करचुलिहा मार्ग पर उमरार नदी का पुल पूरी तरीके से डूबा हुआ है और आगमन बंद हो गया है।