उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने जहां ऊपर से लेकर बूथ स्तर तक तैयारियों में जुटी है। इसके लिए लगातार उनके प्रमुख नेताओं के द्वारा बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों कोने दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वही विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश संगठन ने प्रदेश भर के जिलों में वरिष्ठ नेताओं को जिला संयोजक नियुक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री भाजपा भगवानदास सबनानी के द्वारा जारी लेटर हेड में प्रदेशभर के जिलों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं को जिला संयोजक की घोषणा की गई है। आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और हर गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बीजेपी पूरी तैयारी में है। इसी के तहत बीजेपी ने प्रदेश भर के सभी जिलों में जिला संयोजक नियुक्त किया है।

