एमपी (संवाद)। मध्यप्रदेश में लगातार अधिकारी कर्मचारियों की किए जा रहे स्थानांतरण के बीच एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है जिसमें पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के अवर सचिव सुनील मझाबी के द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में उमरिया जिले के पशुपालन विभाग में पदस्थ डॉक्टर एचपी शुक्ला को उमरिया से स्थानांतरित करते हुए डिंडोरी जिले में पदस्थ किया है।
इसके अलावा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के जिले में पदस्थ पशु चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है। जिनमें कुल 12 लोगों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है सूची में देख सकते हैं कौन अधिकारी किस जिले के लिए स्थानांतरित हुआ है।