अब एक और रिश्वतखोर अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार,भुगतान करने के एवज में 10 हजार की मांगी थी रिश्वत

0
556
जबलपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त के द्वारा लगातार रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्यवाही के बाद रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी जूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी क्रम में आज 27 जुलाई को जबलपुर मैं फिर एक अधिकारी के द्वारा भुगतान करने के एवज में फरियादी से 10 हजार की घूस लेने के मामले में लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया के द्वारा फरियादी अमित सिंह ठाकुर निवासी पुरवाघाट जबलपुर से गोडाउन के किराए के भुगतान के एवज में 10000 की रिश्वत मांगी जा रही थी जिससे परेशान होकर फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।
फरियादी अमित सिंह ने बताया कि वह वेयरहाउस गोडाउन का व्यवसाई है।उसके द्वारा वेयरहाउस के मासिक भुगतान के लिए वह क्षेत्रीय प्रबंधक वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन संदीप बिसारिया के पास पहुंचा था, जहां वह अपने वेयरहाउस (गोडाउन) के मासिक किराए दिए जाने की मांग की जा रही थी। इस किराए के भुगतान के एवज में क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा फरियादी से 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिससे परेशान होकर फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी।
फरियादी की शिकायत की जांच पड़ताल करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने जब शिकायत सही पाई, तब उसने रिश्वतखोर क्षेत्रीय प्रबंधक को पूरे प्लान और रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।जिसके बाद आज 27 जुलाई को जैसे ही फरियादी के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय परिसर में रिश्वत की राशि ₹10 हजार दिए गए उसके तुरंत बाद लोकायुक्त टीम जबलपुर ने छापामार कार्यवाही कर दी। इस दौरान लोकायुक्त टीम ने क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप विसरिया को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की गई है।

फ़ोटो :नई दुनिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here