बिहार (संवाद)। बिजली कटौती से परेशान लोगों के द्वारा विद्युत कार्यालय का घेराव करने के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें 2 लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस की इस हरकत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक ने पुलिस की इस हरकत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये के मुआवजा देने की मांग की है।
