देवास (संवाद)। देवास जिले के नेमावर थाना में पदस्थ टीआई राजाराम अपने कर्तव्य को पूरा करने के दौरान शहीद हुए हैं। शासन ने टीआई की कर्तव्य परायणता को देख उन्हें शहीद का दर्जा दिया है उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा के साथ पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है।
Contents
देवास (संवाद)। देवास जिले के नेमावर थाना में पदस्थ टीआई राजाराम अपने कर्तव्य को पूरा करने के दौरान शहीद हुए हैं। शासन ने टीआई की कर्तव्य परायणता को देख उन्हें शहीद का दर्जा दिया है उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा के साथ पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है।गौरतलब है कि देवास जिले के अंतिम छोर में थाना नेमावर के अंतर्गत जामनेर नदी में किसी शख्स के डूबने की खबर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस थाना नेमावर के टीआई राजाराम वास्कले मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे शख्स की बॉडी को देखते ही नदी में छलांग लगा दी। वह शख्स की बॉडी तक पहुंचकर उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन पानी के तेज बहाव और काफी गहरा होने के कारण वह भी डूब गए। नदी के आसपास मौजूद लोगों और उनके साथियों के द्वारा किसी कदर उन्हें नदी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद टीआई को हरदा के निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।टीआई राजाराम वास्कले कि अपने ड्यूटी के प्रति कर्तव्य परायणता देख हर किसी ने उन्हें सलाम किया है इधर राज्य शासन ने भी उन्हें शहीद का दर्जा दी है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा घोषणा की गई है कि टीआई राजाराम वास्कले के द्वारा ड्यूटी के प्रति कर्तव्य देखकर निश्चित रूप से वह अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए शहीद हुए हैं।सीएम ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ वह हमेशा खड़े रहेंगे और हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे। शहीद हुए टीआई अपने पीछे पत्नी सहित 4 साल का बेटा और 2 माह की बेटी को छोड़ कर गए हैं।